sunil
रांची : चैत्रमास की दूसरी मंगलवार को भुताहा तालाब स्थित श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की और से रात्री आठ बजे मंदिर परिसर से ढ़ोल नगाड़ो के साथ महाबली हनुमान जी के झंडे के साथ मंगलवारी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इससे पूर्व चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर महावीर चौक प्राचीन हनुमान मंदिर में 21 किलो लड्डू का महाभोग हनुमान जी को लगाया और मां भवानी को अर्पित कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंगलवारी शोभा यात्रा में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, वरिष्ठ संरक्षक उदय साहू, राज कुमार गुप्ता,रमेश सिंह, कुमार राजा अध्यक्ष शंकर दुबे,महामंत्री गोपाल पारीक,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),प्रवक्ता नमन भारतीय,गणेश सिंह,विनोद बर्मन,भोलू सिंह,शिव किशोर शर्मा, करण सिंह,मोहित रजक, आशीष रजक,आकाश रजक,अर्जुन सिंह,रोहन सिंह,मिथिलेश सिंह,संतोष सिंह आदी शामिल थे।