17 को भारत-पाकिस्तान बार्डर पर भूकंप की संभावना : उमेश कुमार वर्मा

360° Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा

मोतिहारी : संभावित भूकंप पर शोध करने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने शोध आधारित संभावित भूकंप पर बताया कि 12-दिसंबर को चीन म्यांमार भारत सीमा पर 6.7रेकटर वाला, 14 दिसंबर को उत्तरी प्रशांत क्षेत्र तथा 17-दिसंबर को- भारत पाकिस्तान बार्डर पर 6-7 एम का भूकंप आने की पुरी संभावना है।श्री वर्मा एसयूवी सिस्मोटेक सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत अपना शोध करते है।अब तक इनके द्वारा बताये गये भूकंप की संभावना 90% सफल रहा है जिसमे नेपाल के काठमांडू मे आया भूकंप शामिल है।

Spread the love