Ashutosh jha
कटिहार : फलका प्रखंड ब्रह्माकुमारीज गीता पाठशाला में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 55वां पुण्यतिथि विश्व शान्ति दिवस के रूप में मनाई गई l कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य रूप से पधारी रांची (झारखण्ड ) से ब्रह्माकुमारी सुरेखा ने माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने ब्रह्माबाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा हम सभी के प्यारे पिता श्री ब्रह्माबाबा का जीवन दिव्गुणों से सुशोभित आदर्शमूर्त जीवन था वे परमात्मा शिव के साकार माध्यम भी रहे जिनके कमलमुख से परमात्मा पिता ने इस रूद्र गीता ज्ञान यज्ञ में पल रहे हजारों- लाखों ब्राह्मण वत्सों को ज्ञान -योग नैतिक शिक्षाओं से सजाया यही नहीं उन्होंने ज्ञानमूर्त बन विश्व में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश जन -जन तक पहुंचे इस योग्य भी बच्चों को बनाया l उन्होंने आगे कहा पिताश्री इस भौतिक जगत में रहते हुए भी इस संसार से कमल पुष्प समान न्यारे रहते थे l विशिष्ट अथिति के रूप में पधारे बीके देव भाई ने कहा, ब्रह्माकुमारी संस्थान की स्थापना सन1937 में हुआ यूँ तो ब्रह्माबाबा के कितना भी गुणगान करें तो भी कम है आदरणीय दीदी जी ने जो बाबा के जीवनी से हमें अवगत कराया है,अव्यशकता है हम बाबा के पदचिन्हों पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि दें उन्होंने कहा आज जहाँ हमारा देश चहुँ ओर राममय है हम सभी के लिए बेहदख़ुशी की बात है, ज्ञात हो ब्रह्माकुमारी संस्था एक ऐसी संस्था है जहाँ प्रभु श्रीराम समान चरित्रवान बनने की निःशुल्क पाठ पढ़ाई जाती है l मंच संयोजक बीके गंगा केशरी भाई रहे l