Eksandesh Desk
पिपरवार : पिपरवार-खलारी कोयलांचल क्षेत्र में कोयला का कारोबार करने वाले कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की दिन दहाड़े हत्याकांड के 12 दिनों बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है। इस हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र कोयला उठाव का कार्य करने वाले अन्य कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर पूरी तरह से दहशत में हैं। ज्ञात हो कि 4 जनवरी की सुबह झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के पिर्रा गांव में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेवारी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली थी उसके बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में कोयला का कारोबार करने वाले लोगों के बीच काफी दहशत व्याप्त है।