180आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका दिल्ली के जंतर मंतर के लिए हुई रवाना

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

गुमला: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ चैनपुर से 180 की संख्या मे सेविका एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर के लिए रवाना हुऐ वहीं सेविका व सहायिकाओं ने बताया की भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सभी प्रखंड से सेविका व सहायिका हजारों की संख्या मे दिल्ली जा रहीं है जिसमे चैनपुर प्रखंड से भी 180 की संख्या मे सेविका एवं सहायिका अपने विभिन्न मांगो को लेकर 11 दिसंबर को धरना प्रदर्शन मे शामिल होने जा रहीं है रवाना होने वालों मे मोनिका असुर, अनीता टोप्पो, स्वाति लकड़ा, लालमैत बाई,चांदनी देवी, पूनम कुजूर, एमरेंसिया टोप्पो सहित अन्य सेविका व सहायिका शामिल थीं े

Spread the love