+2 की छात्रा सोनी रानी कुमारी को स्कूल परिसर में दी गई श्रद्धांजलि

Crime Ek Sandesh Live
रामनवमी के शोभायात्रा में घटी दुर्घटना की चपेट में आने से हुई थी मौत 

NUTAN

लोहरदगा: रामनवमी के शोभायात्रा में घटी दुर्घटना की चपेट में आई राजकीय कृत चुन्नीलाल उच्च विद्यालय +2 की छात्रा सोनी रानी कुमारी पिता नंद किशोर साहू” का आकस्मिक निधन हो गया। उसके निधन से पूरा स्कूल परिवार शोकाकुल है, स्कूल परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उनके घर पहुंच कर उनके परिवार वालों को हिम्मत दिऐ और चुन्नीलाल स्कूल परिसर पर एक शोक सभा आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। सभी शिक्षक शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं एंव महल्ला वासियों ने दो मिनट मौन रख कर उनके आत्मा के शान्ति हेतु प्रार्थना किये। उसके उपरांत एक दिन के लिए स्कूल अवकाश कर दिया गया। स्कूल प्रांध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि सोनी कुमारी बहुत मृदभाषी एवं बहुत ही सुशील छात्रा थी। उनके निधन से सभी लोग काफी दुखी है। आज इस लोकसभा प्राध्यापक मुकेश कुमार, दीपक सर्राफ, शशांक वर्मन, संजय सर्राफ, लक्ष्मी नारायण तिवारी, रितु लकड़ा, अंजना रानी मिंज, बिंदी बृजबाला सांगा, मनी बाला, निशा नीलम कुजूर, सरिता कुमारी, जन्मजय यादव, सूरज कुमार साहू, दीपक तिग्गा, शिवम मिश्रा, शंकर देवगम, अंजलि सर्राफ, अतुल कुमार के अलावा छात्र-छात्राएं अदि उपस्थित थे।

Spread the love