लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल

360° Ek Sandesh Live Politics


रांची: चुनावी सरगर्मियों के बीच एनडीए नेता झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाते दिखे। कांके रोड स्थित आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने न सिर्फ गिरिडीह सीट पर चर्चा की, बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प भी दोहराया। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान बीजेपी-आजसू के संयुक्त चुनाव प्रचार के अलावा कई
मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जबकि आजसू को एक सीट गिरिडीह दी गई है। 2019 में भी गिरिडीह सीट पर एनडीए के बैनर तले आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी। एक बार फिर यह सीट आजसू के पास है। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार 29 मार्च को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद होने वाली है। झारखंड में सभी 14 सीटें जीतने का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आजसू के साथ हमारा पुराना गठबंधन है। लोकसभा चुनाव के दौरान हम एक बार फिर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने की रणनीति बनाई जा रही है। आजसू के साथ अनौपचारिक बैठक में चुनाव संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, हम कल इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।