SUNIL VERMA
रांची: स्नातकोतर मानवशास्त्र विभाग राँची विश्वविद्यालय राँची में झारखण्ड एंथ्रोपोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम् वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया गया। इनमें एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरबिंद सिन्हा तथा उपाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. एस. एम. अब्बास एवं डॉ. बी. एन. सहाय, कोषाध्यक्ष अली इमाम एवं विभाग की शिक्षिका मालवी विश्वकर्मा तथा शीतल पूर्ति एवं शोधार्थी प्रियंका, अभिजीत मुंडा, अतीश पन्ना, आकाश दीप, सुनीता मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, शोधार्थीगण एवं विद्यार्थियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में झारखंड एंथ्रोपोलोजिकल एसोसिएशन को प्रभावी बनाने हेतु शोधार्थियों से जुड़ने का आग्रह किया गया एवं आगामी अक्टूबर २०२४ में स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग में ही एल्युमिनी मीट के आयोजन की बात रखी गई। जिससे यह पता चल सके कि मानवशास्त्र विभाग के पूर्व विद्यार्थीगण किन-किन क्षेत्रों में कार्यरत है, तथा वे किस तरह मानवशास्त्र विषय को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें रहे हैं। साथ ही मानवशास्त्र विषय में शोध को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे प्रोजेक्ट कार्यों हेतु अनुदान पर चर्चा हूई।