Mustfa
रांची: ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत चकला मोड़ स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार की अध्यक्षता में उसके आवास बुधवार को एक बैठक किया। बैठक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए उपस्थित सभी पंचायत के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने-अपने पंचायत में कमेटी का पुनर्गठन करें। वहीं 3-3 पंचायत करके जोन बनाया गया है। जिसमें एक दिन में तीन पंचायतों के पदाधिकारियों की बैठक एफ साथ होगी। उस बैठक में बुथ स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण भी शामिल रहेंगे। प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि अगामी लोकसभा चुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी को हमलोग भारी मतों से ही नहीं,बल्की पूर्ण बहुमत से भी जीताने का काम करेंगे। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह विधायक सलाहकार रमेश उरांव ने कहा कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर व गांव-गांव में जाकर मोदी सरकार के कार्यकाल में जिस तरह उनकी भ्रष्ट नीतियों के कारण देश में महंगाई,बेरोजगारी,तानाशाही एवं आपस में जात-पात की लड़ाई व दंगा फसाद से देश की एकता को कमजोर कर रहे हैं। उसको उजागर करने की आवश्यकता है,और समाज के एक-एक अंतिम व्यक्ति तक इस बात को बताने की जरूरत है। साथ ही कांग्रेस पार्टी के नीति व सिद्धांतों को बताना है। कहा कि राहुल गांधी केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के ही नेता नहीं हैं,बल्की इससे बढ़कर वह देश के आम जनों के नेता हैं। और देश में आम जनों के लिए वह काम भी कर रहे हैं। उन्होंने नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल दिए हैं। इन सभी बातों को लोगों को बताना है,और हर हाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करना है। इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक सलाहकार रमेश उरांव,प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, सुरेश प्रसाद साहू,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के महासचिव शिवप्रसाद साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा, परमेश्वर भोक्ता, हरिमोहन महतो, सफीउल्लाह अंसारी, रशीद अंसारी, शोभा देवी, मीना कुमारी, जेठू मुंडा, सुखराम पहान, सुरेंद्र उरांव, राजीव रंजन मुंडा, आसाराम मुंडा, काशीनाथ पहान, शमीम अंसारी, तस्लीम अंसारी, सज्जाद अंसारी, जुगनू उरांव, तैयब अंसारी, संजीत बेदिया, सोहराय महतो, चांद मुंडा, नेवाराम मुंडा, सुरेश मुंडा इत्यादि लोग मौजुद थे।