शिकारीपाड़ा /दुमका
दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए आज बुधवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठाकुर ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पढ़कर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि किसी भी हालत में भड़काऊ गाना नहीं बजाना हैेडीजे वर्जित पूजा पंडालो मे पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को पूजा समिति का दायित्व होगा कि उन्हें किसी प्रकार के परेशानी नहीं होने देेंमहिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था करें। निर्धारित मार्ग से ही मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाले।बैठक में अवर निरीक्षक निरीक्षक पंकज कुमार, श्रीकांत पासवान,सहायक अवर निरीक्षक परवेज आलम, मनोज कुमार सिंह,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।