अल्ट्रासाउंड में एआई तकनीक का होगा लाइव डेमोस्ट्रेशन
Eksandeshlive Desk
धनबाद: धनबाद में झारखंड बिहार एवं बंगाल के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट एवं पीजी छात्रों का आज धनबाद क्लब में आयोजित 20 वां एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ आईआरआईए धनबाद चैप्टर में जूटान को होगा। इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन धनबाद क्लब में किया गया।धनबाद के अलावे एआईएमएस देवघर, रांची पुणे से भी कई वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट शिरकत करेंगे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि इस बार के कॉन्फ्रेंस की खाशियत यह होगी कि लाइव फीटल अल्ट्रासाउंड के जरिये रांची जमशेदपुर से आने वाले पीजी छात्रों एवं झारखंड ने रेडियोलॉजिस्ट का ज्ञान वर्धन होगा।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतर इस्तेमाल हमने किस तरह से शुरू किया है और इसे छोटे छोटे कस्बों तक किसे ले जाएंगे इस पर चर्चा होगी। साथ ही हेल्थ केयर कंपनियों द्वारा कॉन्फ्रेंस में नवीनतम इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की जाएगी। ऑर्गेनाइजिंग टीम में डॉ. हरीश चंद्रा। पेट्रन इन चीफ,डॉ. उदयन विश्वास पेट्रन, डॉ. संजीव नयन एडवाइजरी कमिटी, डॉ.संजय कुमार एडवाइजरी कमिटी ,मो. इबरार साइंटीफिक कमिटी, डॉ.प्रमोद कुमार एडवाइजरी कमिटी,ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. मनीष कुमार, डॉ.प्रणय पूर्वे ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉ. सुमित अग्रवाल ट्रेजर, मो.शम्स तबरेज आलम साइंटिफिक कमेटी हैं।