22 जनवरी को नामकुम में दिवाली उत्सव के रूप मे मनाने का लिया निर्णय

360° Ek Sandesh Live Religious

नामकुम: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला के गृह प्रवेश को लेकर तैयारी को रविवार को नामकुम बरगांवा में बैठक हुई । बैठक कि अध्यक्षता करते हुए श्री महावीर मंडल नामकुम के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामकुम् के विभिन्न क्षेत्रों बरगावाँ, सिदरोल, प्रेस कालोनी, करम टोली, तुम्बागुटु मे रामभक्तों,ग्रामीणों, महिलाओ,के 22 जनवरी के दिन को दिवाली उत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है‌। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम 11 दीपक अवश्य जलाये एक महावीरी झण्डा, अपने घरों पर ज़रूर लगाये,हर मंदिरों मे पूजा अर्चना भजन कीर्तन करें। इस मौके पर पंकज तिवारी, महावीर नायक, शारदा देवी, सुषमा देवी, दिलीप कुमार, रजनी देवी, गीता देवी, कमला देवी, आशा देवी, मालती शर्मा, किरण देवी, सरस्वती देवी, कृष्णा कुमार सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love