NDRF की टीम का लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Ek Sandesh Live Desk
गुमला : चैनपुर मुख्यालय के प्रेमनगर निवासी जगेश्वर रौतिया का 9 वर्षिय पुत्र अभिनय रौतिया बुधवार करीब दोहर 2.30 बजे अपने सहपाठियों के संग शंख नदी नहाने गया था। नहानें के दौरान पानी का तेज बहाव में बह गया था। जिसे एन डी आर एफ तथा तथा स्थनीय ग्रामीण की मदद से पिछले तीन दिनों से खोज जा रहा है। अभी तक सफलता हाथ नही आई है। इधर दूसरे दिन न कोई प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि घटनास्थल पर मुआयना के लिए नही पहुचे थे।