Eksandesh Desk
सिमड़ेगा/कोलेबिरा: सिमडेगा के कोलेबिरा पुलिस ने आज प्रतिबंधित पशु तस्करी मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मवेशी से भरी तीन पिकअप को कोलेबिरा पुलिस ने गश्ती के दौरान 24 प्रतिबंधित पशु समेत चार तस्कर को कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार किया । पुलिस मवेशी से भरी पिकअप वाहन को थाने लाकर आरोपियों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
गौवंश की रक्षा के पर्याप्त दावे के बावजूद भी मवेशियों की तस्करी नहीं रुक रही है। इसका खुलासा एक बार फिर तब हुआ जब कोलेबिरा पुलिस ने कोलेबिरा सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे स्थित चेक नाका के समीप तीन पिकअप वाहन जिसका नंबर OD15T9808, OD28A1710,OD15V2541से 24 प्रतिबंधित पशु पिकअप वाहन को बुधवार को रात्रि लगभग 3:00बजे सिमडेगा से रांची की ओर जा रही थी इसी दरमियान गश्ती पुलिस के द्वारा उक्त तीनो वाहन को रोका गया जिसमें 24 प्रतिबंध पशु पाए गए जिसे अपने कब्जे में लेते हुए कोलेबिरा पुलिस थाना ले आई
वही मवेशी को लेकर जा रहे चार तस्कर सुभाष यादव, विनय यादव, राहुल यादव और राजू बा को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि ये सारे मवेशी ओडिसा के कुतरा से रांची तस्करी की जा रही थी। उक्त घटना को लेकर कोलेबिरा पुलिस ने कांड संख्या 57 / 24 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया