लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ जंगल में मंगलवार की रात्रि में जेजेएमपी उग्रवादी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ
जिसमें एक उग्रवादी को गोली लगा हुआ है जिससे वह घायल हो गया है । घायल उग्रवादी ठोलको कुंवर , पिता सिमरन कुंवर (चंपा, नावाटोली, महुआडांड) का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक .315 के अमेरिकन राइफल , चार जिंदा कारतूस , दो खोखा , दो मोबाइल व दैनिक उपयोग का सामग्री को बरामद किया। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली हुआ था कि जेजेएमपी उग्रवादी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा व लवलेश गंझू अपने 12-15 उग्रवादियों के साथ सेमरटांड़ गांव में रुके हुये है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है इस सूचना के सत्यापन होने के बाद लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम में शामिल थाना प्रभारी दुलड चौड़े की टीम ने जैसे ही सेमरटांड़ गांव में पहुंचे पुलिस को देखते ही जेजेएमपी के उग्रवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग कि जिसमें एक उग्रवादी को गोली लगा हुआ है दोनों और से करीब 250 राउंड गोली चली। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल और अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे एसपी ने आगे बताया कि गोलीबारी के बाद बैकअप के रूप में सीआरपीएफ के टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया जिसमें जख्मी हालत में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी को एंबुलेंस के सहायता से सदर अस्पताल में लाया गया था जहां पर डॉक्टर सुनील भगत के द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया।