Eksandesh Desk
चास : बुधवार को चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत अन्तर्गत गंधुडीह गांव में राम मंदिर निर्माण के 1 वर्ष पूरे होने की खुशी में विराट कलश यात्रा का आयोजन किया गया
इस कलश यात्रा का शुभारंभ आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने फीता काट कर एवं श्री राम जी का झंडा दिखा कर रवाना किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक कुमार महतो ने कहा कि आज के कलयुग में राम का नाम लेने भर सारे कष्ट दूर हो जाते हैं इस जल यात्रा में 121 कुमारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर पूरे सोनाबाद पंचायत का भ्रमण किया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुही गौराई , मनोज साव, लाल देव गोप,गौतम स्वर्णकार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.