श्वेता सिंह ने उत्क्रमित कार्तिक चन्द्र शर्मा प्लस २ विद्यालय चिकिसीया का औचक निरीक्षण किया

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चास : बुधवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उत्क्रमित कार्तिक चन्द्र शर्मा प्लस २ विद्यालय चिकिसीया का औचक निरीक्षण किया इस निमित विधायक ने सभी कक्षाओं में जाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं से ना केवल वार्तालाप की बल्कि स्वयं ब्लैक बोर्ड पर लिख कर छात्र छात्राओं को पढ़ाया.

विधायक श्वेता सिंह ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विषय पर जोर दिया क्यों कि छात्र छात्राओं से वार्तालाप के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी नजर आई

विधायक ने कहा की हर विषय के साथ साथ छात्र-छात्राओं के बीच नैतिक शिक्षा का प्रचार हो ताकि बड़े होने पर उन लोगों को उत्तरदायित्व का बोध हो सके और बच्चों को शिक्षा देने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। यह भी कहा कि अगर शिक्षा देने में किसी तरह की कोताही बरतने की शिकायत मिली तो किसी भी कीमत पर शिक्षकों को बक्सा नही जायेगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि नियत समय पर विद्यालय आवे और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करे बच्चों का अटेंडेंस की प्रकार से ज्यादा हो इस विषय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है

विधायक ने विद्यालय प्रबंधन को मिड डे मील की अच्छे व्यवस्था होने पर सराहना की साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही और नसीहत दी कि स्कूल में शैक्षणिक वातावरण बना रहे क्यों कि छात्र कल के नहीं आज के नागरिक हैं आज जो बच्चे यहां सीखेंगे वहीं इनके भविष्य में काम आयेगा।

बोकारो विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा भारत में अग्रणी पंती में रहा है जरूरत है शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने की ताकि आगे आने वाले समय में यू ही बोकारो के बच्चे राष्ट्रीय पटल पर बोकारो का नाम रौशन कर सके।