धन्य है सिमडेगा की जनमानस जिन्हें आशीर्वाद मिला है विशप विन्सेंट बारवा जी का
Amit Ranjan
सिमडेगा: जामपानी पल्ली में धर्माध्यक्षीय रजत जयंती समारोह में सिमडेगा कैथोलिक धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बारवा ने मिस्सा अनुष्ठान कराया। विशप बारवा का इस डायसिस में 15 साल और झारखण्ड कैथोलिक धर्मप्रांत में सेवा देते हुए 25 वर्ष का समय एक विशप के रूप में गुजरा है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उनकी सेवा काल से पुरे समाज को एक मजबूती मिली है और आगे भी मिलती रहेगी। इस अवसर पर मिस्सा पूजा विषेश आयोजन किया गया पूजा। मिस्सा पूजा के माध्यम से पल्ली वासियों ने बिशप विनसेंट बरवा की स्वास्थ्य और कुशल जिवन के लिए विशेष प्रार्थना भी किया। मिस्सा के बाद बिशप स्वामी और अतिथियों का ढोल नागाड़े के साथ स्वागत किया गया। मोके पर मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत किए गए और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मिस्सा पूजा अनुष्ठान को कराने में आज विशप का साथ दिया फादर थॉमस सोरेंग, फादर जॉन केरकेट्टा, फादर संदीप कुमार खेस ने।
इस समारोह में उर्सलाइन कान्वेंट की सुपीरियर सिस्टर किरण एक्का, सिस्टर कॉर्नेलिया डुंगडुंग, हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा, कैथोलिक सभा अध्यक्ष ऐडरियान कंडुलना, महिला संघ अध्यक्ष, युवा संघ अध्यक्ष, झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू डांग, सचिव राजेश टोप्पो, सभी मण्डली के प्रचारक गण, हज़ारों की संख्या में पल्ली वासी उपस्थित थें।