2885 किलो अबैध अफीम डोडा ट्रक से बरामद, वाहन जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

रांची से राजस्थान ले जाया जा रहा था अफीम डोडा

Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अफीम डोडा की खरीद-ब्रिकी करने वाले के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात में तुंजू के धने जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में बारह चक्का ट्रक नंबर: फख 19 ॠउ-5246 से अफीम डोडा को बरामद किया।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली की नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवल से तुंजू जाने वाली रोड़ के घने जंगल में अज्ञात व्यक्तिों के द्वारा एक ट्रक में अफीम डोडा को लोड कराया जा रहा हैं। इस सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरवल चौक से एक किलोमिटर पश्चिम दिशा में अवस्थित जंगल-झाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में बारह चक्का ट्रक नंबर फख 19 ॠउ-5246 पर 123 प्लास्टिक के बोरे में 2885 किलोग्राम अफीम डोडा लोड बरामद हुआ है। जबकि पुलिस टीम को देखकर ट्रक के चालक और वाहन में अफीम डोडा लोड करने वाले व्यक्ति अंधेरे और जंगल का उठाकर भागने में सफल रहे।
वाहन की जांच करने पर राजस्थान के जोधपुर जिला से पंजिकृत वाहन का पंजीकरण दस्तावेज पाया गया। वाहन का मालिक का नाम मादा राम, पिता भनवारू राम राजस्थान जिला के तलिया नोसार ओसियॉ अंकित है। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त किया। अफीम डोडा की खरीद-ब्रिकी करने में अन्तर्राज्यीय गिरोह शामिल हैं। अबैध रूप से अफीम डोडा के कारोबार करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

छापेमारी टीम ने शामिल पदाधिकारी
अमर कुमार पाण्डेय डीएसपी मु० प्रथम,
ब्रहामदेव प्रसाद पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम,
चूड़ामणि टुडू पु०अ०नि० ओपी प्रभारी खरसीदाग सहित अन्य पुलिस के जवान

Spread the love