पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से ठगे 3 करोड़ 50 लाख रुपए

In Depth

पैसों का लालच ऐसा होता है कि लोग ठगी में फंस ही जाते हैं. और आज कल के ठग भी इतने शातिर हो गए हैं कि लोगों को आसानी से ठग ले रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली से ठगी का एक मामला सामने आया है रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग लोगों को पैसा डबल होने का लालच देता था. पैसे मिल जाने के बाद ठग अपना नंबर बंद कर देता था या नंबर बदल लेता था. ठग के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें की गई. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक,दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस के मुताबिक, प्रमोद नाम का व्यक्ति अपनी कंपनी स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता. वहां पर लोगों को कुछ फिल्मों के ट्रेलर दिखाता. फिर 11 महीने में रकम दोगुनी करने की बाद उसे कॉल करते तो वह उनके या तो फोन नहीं उठाता. या फिर नंबर बदल लेता ताकि लोग उससे कॉन्टेक्ट ही न कर पाएं.

आर्थिक अपराध शाखा के पास स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कई लोगों न धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. लोगों के मुताबिक लोगों ने पैसे डबल हो जाने के लालच में अपने पैसे लगा दिए. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को तीन लोग मिलकर चलाते हैं.जिनमें उदित ओबेरॉय, प्रमोद नागर जूनियर और प्रमोद नागर सीनियर शामिल हैं. इनमें से कुछ लोग खुद को फेक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का डायरेक्टर बताते थे. वे लोगों को कहते कि उनकी कंपनी में इंवेस्ट करो और 11 महीने में दोगुना पैसा पाओ.

पुलिस ने इस मामले में प्रमोद नागर नाम के एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. इसमें उसके दो और साथी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया कि अब तक इन ठगों ने 47 लोगों से 3 करोड़ 50 लाख रुपए ठग लिए हैं