Eksandeshlive Desk
मेदिनीनगर (पलामू): आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 नवंबर 2023 को पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 एवं 20 के लिए गुरुद्वारा में भी शिविर 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में 30 नवंबर 2023 को वार्ड 04 के लिए प्राथमिक विद्यालय गमहरिया वार्ड 04 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
30 नवंबर को जिले के इन प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित होगा शिविर
हैदरनगर प्रखंड के चौकड़ी, हुसैनाबाद के बडेपुर, पिपरा के मधुबाना मुख्यालय, हरिहरगंज के कटैया पंचायत मुख्यालय, नौडीहा बाजार के नवाटांड़, छतरपुर के पिंडराही, पांडु के फुलिया, विश्रामपुर के धासीदाग पंचायत मुख्यालय, नावाबाजार के बसना पंचायत मुख्यालय, पंडवा के पतरा पंचायत मुख्यालय, चैनपुर के बोडी, रामगढ़ के नावाडीह पंचायत मुख्यालय, सदर मेदिनीनगर के जमूने, पाटन के सतौआ, मनातू के मंझौली-1 पंचायत मुख्यालय, तरहसी के अरका, नीलांबर -पीतांबरपुर के हरतुआ, सतबरवा के वोहिता, पांकी के सूडी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पी०एम० स्व०निधि योजना, स्वयं सहायता समुह निर्माण, फुटपाथ विक्रेताओं का स्मार्ट आई०डी० कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित निष्पादन कार्य का निष्पादन कर लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं होल्डिंग टैक्स, पानी कनेक्शन, टैक्स एवं ट्रेड लाईसेंस से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य, राशन से संबंधित समस्या, पी०डी०एस० के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, लाभ देने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।
इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जाएगा। वहीं शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का विवरण लाभुकों के बीच किया जाएगा। गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक किया जाएगा।