32 पशुओं से भरा एक कंटेनर पुलिस ने किया जब्त, चालक और तस्कर फरार

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : रांची जिले के ओरमांझी थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग मुख्य सड़क मार्ग बिरसा जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) के समीप पशुओं को तस्करी के लिए कंटेनर ट्रक में भरकर ले जा रहे बिहार नंबर की 24 जीसी 7288 को जब्त कर लिया है। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कंटेनर ट्रक चला रहा चालक भी मौके का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीआईटी मेसरा थाना एवं ओरमांझी थाना की पुलिस पशुओं से लदा कंटेनर का पीछा कर रही थी। पशुओं से भरा कंटेनर चुट्टू ब्रिज से रिंग रोड नेवरी गोलंबर चौक होते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र में जा घूंसा,कंटेनर चला रहा चालक पुलिस के भय से गाड़ी को और चांपते हुए भगा रहा था। जिसे बीआईटी मेसरा थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार, सअनि मंटू सिंह और जवानों ने भाग रहे कंटेनर ट्रक का निरंतर पीछा किया। जिसके बाद पशु तस्कर पुलिस टीम की वाहन को अपने पीछे आता देख चिड़ियाघर के समीप कंटेनर पर लदा पशु को ट्रक खड़ा कर मौके से भागने में सफल रहा।

ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के नेवरी रिंग रोड से भागता हुआ आ रहा था। जब इसका पीछा किया गया। तब कंटेनर ट्रक चालक पुलिस टीम को पीछा करता देख ट्रक को चिड़ियाघर के पास खड़ा कर भाग गया। थानाध्यक्ष ने बताया जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें 32 पशु पाए गए। उन्होंने बताया कि कंटेनर ट्रक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर ट्रक चालक और मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी पशुओं को जिम्मानामा के तहत सुरक्षित जगह पर रखवा दिया गया है।