35 लाख लूटकांड में शामिल छह अपराधी गिरफ्तार

Crime

20 लाख नकद और 15 बाइक बरामद

रांची: डेली मार्केट थाना क्षेत्र से बीते 11 सितंबर को हुए 35 लाख रुपये के लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहु, श्याम सुंदर जालान, अरुण भुईयां और सुनिल कुमार महतो शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने लूट के बीस लाख दस हजार रुपये, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 15 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद किया है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी. डेली मार्केट मेन रोड एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक कारोबारी से बड़ा तालाब रोड में शौचालय के पास की गली में पैसों से भरा बैग अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त धीरज जालान को डीसी द्वारा प्रत्येक रविवार को सुखदेवनगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया था. परंतु धीरज जालान ने छह अगस्त से अपनी उपस्थिति देना बंद कर दिया था. इसके बाद पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी थी।

Spread the love