37वी राष्ट्रीय खेल: किट लांच और सेंड ऑफ सेरेमनी सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk
राँची: 37वे राष्ट्रीय खेल में भाग लेने जा रहे झारखंड दल के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन आज यहाँ मोरहाबादी स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड के कार्यालय परिसर में अत्यंत ही उत्साह से आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड को दिए जाने वाले किट को भी लांच किया गया। इस अवसर पर उपस्थित निदेशक सुशांत गौरव (आई ए एस) ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनूप कुमार बिरथरे ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होकर उन्हें इस बात का विश्वास है कि ये पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि यह पहला अवसर है। जब झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों के उत्साह का वर्धन होगा। इस अवसर पर उपस्थित एशियाई हॉकी फेडरेशन और हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
आज आयोजित हुए इस सेंड ऑफ सेरेमनी के अवसर पर झारखंड दल के विभिन्न खिलाड़ी सहित उनके मैनेजर और कोच भी मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि 37 वे राष्ट्रीय खेल, गोआ में झारखंड के विभिन्न 25 खेलो के 351 खिलाड़ी एवम अधिकारी भाग ले रहे है। कीट हुआ लांच: आज हुए इस प्रोग्राम के तहत झारखंड दल का किट उपस्थित अधिकारियों ने लांच किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग के द्वारा दिया जा रहा ट्रैक सूट, लोअर, टी शर्ट, ब्लेज़र आदि लांच किया गया।
ये खिलाड़ी रहे उपस्थित:
आज हुए समारोह के दौरान एथलेटिक्स, आर्चरी, कबड्डी, लॉन बौल्स, हॉकी, कुश्ती, वुशु, फुटबॉल, योगासन, सेपक टकरा, रॉल बॉल, मलखम्भ के खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में अपनी उपस्थिति से उनिदेशक खेल मनीष कुमार, राजकिशोर खाखा, सुमराय टेटे, चंचल भट्टाचार्य, आशीष बोस, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, विजय शंकर सिंह, अजय झा, शैलेन्द्र तिवारीबबलू कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी जिलों के जिला खेल पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने समवेत रूप से खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।