Eksandeshlive Desk
रांची: रामटहल चौधरी बीएड कॉलेज, बुटी में आयोजित की जाने वाली 49वां झारखंड कुरमी विकास परिषद, रांची की बैठक को सफल बनाने के लिए केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई। केंद्रीय अध्यक्ष रणधीर चौधरी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई एवं समाज के आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया और कुरमी समाज के सभी सांसदों, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकगण को आमंत्रित किया गया है, जिसकी सूचना सभा में दी गई।
मौके पर संरक्षक डा रुद्र नारायण महतो, राजेंद्र महतो, संजय पटेल, पनेश्वर महतो, सुनील महतो, राजेंद्र ओहदार, कैलाश महतो, पार्वती देवी, बीना देवी, सुजीत महतो, सुरेश प्रसाद, राजकुमार महतो, जयप्रकाश महतो, अजय महतो, बलसाई महतो, सीता देवी, वनिता देवी, खिरोधर महतो, भीम महतो, सोना लाल महतो, संजय कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो, दुर्जन कुमार महतो, उमेश महतो, राजेश महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे।