कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

अबुआ आवास में गड़बड़ी की शिकायत मामले की ली जानकारी

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी अपने प्रतिनिधियों के साथ कोलेबिरा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेंद्र किंडो एवं अंचल अधिकारी अनुप कच्छप से झारखंड सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास सर्वजन पेंशन योजना मनरेगा योजना एवं प्रखंड में चलाए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजना संबंधित जानकारी ली एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।अवसर पर विधायक ने कहा क्षेत्र से कई योजनाओं की गड़बड़ी की शिकायत आ रही है अबुआ आवास में भी गड़बड़ी की शिकायत आ रही है इस पर विशेष जांच कर प्राथमिकता के अनुसार गरीबों को पहले आवास मिले इसके लिए जांच पड़ताल कर आवास देने की बात कही वही मनरेगा जैसे योजना एवं अन्य योजनाओं के संबंध में योजनाओं की लिस्ट अपने प्रतिनिधियों का देने का निर्देश दिया साथ ही अंचल अधिकारी से वनपट्टा से संबंधित आवेदन एवं जमीन ऑनलाइन एवं अन्य लंबित कार्यों को समय पर निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया साथ ही 20 सूत्री की बैठक भी समय पर कर कर प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी को भी आवश्यक रूप से बैठक में बुलाने के लिए कहा ताकि सभी विभागों की कार्य की जानकारी एवं शिकायत उनका निराकरण किया जा सके

Spread the love