अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रतापपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव निवासी रामबली भारती, पिता स्व. जगदीश भारती के खिलाफ वर्ष 2020 में कांड संख्या 15/20 दर्ज किया गया था। मारपीट के इस मामले में वह करीब 5 वर्षों से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त को दबोच लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।