50 मोटरसाइकिल पुलिस जवानों की 160 चिह्नित जगहों सहित पूरे शहर पर रहेगी विशेष नजर 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: जिले में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर 50 मोटरसाइकिलों पर तैनात 100 पुलिस जवानों की एक “विशेष रक्षक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। यह दस्ता चौबीस घंटे जिले के अलग-अलग इलाकों में गश्त करेगा और अपराधियों पर पैनी नजर रखेगा। जिले में पिछले पंद्रह दिनों में कई ऐसी आपराधिक घटनाएं हुई जिससे आम लोगों में भय का माहौल उत्पन हुआ तथा पुलिस की छवि एवं विश्वास भी आमजनमानस गिरी है। जिले में क्राइम का ग्राफ हालिया दिनों में चोरी, छिनतई, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में तेजी से इज़ाफा हुआ है। इससे न केवल आम जनता में डर का माहौल बना, बल्कि पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपराधियों पर पुलिस का भय खत्म होने तक की बात कही जाने लगी क्योंकि हाल के दिनों में जो भी घटनाएं हुई उसमें अभी तक पुलिस के द्वारा इन मामलों के उद्भेदन नहीं होने से भी पुलिस की काफी किरकिरी हुई है।अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या यह “रक्षक उड़नदस्ता दल” अपराध पर काबू पा सकेगा या फिर अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए चौतरफा तैयारी की जा रही है तथा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत की जा रही है जबकि पीसीआर वैन को विभिन्न स्थानों पर तैनात कर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा की अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं तथा आने वाले दिनों में बेहतर पुलिसिंग जिले वासियों को देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया की हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर पुलिस की जांच जारी है तथा एक-दो दिनों में पुलिस इन घटनाओं से पर्दाफाश करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कड़े लहजो में कहा की अपराधी चाहे कहीं भी घटना को अंजाम देकर छिपे हुए हैं उन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से भी अपील की है की वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Spread the love