बडकागांव : बीते 26 दिसंबर लगभग की रात को लगभग 11:50 बजे रात्रि को होरम गांव में एक हाईवा वाहन के चालक ने 58 पोल, तीन ट्रांसफार्मर एवं कई पेड़ को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे लेकर बड़का गांव बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभास कुमार ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर वाहन मालिक के ऊपर केस दर्ज कराई है। भारी नुकसान को देखते हुए बिजली विभाग ने वाहन मालिक के ऊपर 894540 का आर्थिक जुर्माना लगाया है।
होरम गांव में पिछले चार दिनों से बिजली बाधित है। हालांकि बिजली विभाग के द्वारा आगामी नए वर्ष को देखते हुए युद्ध स्तर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ।संभवत आज सोमवार शाम तक गांव में बिजली बहाल हो सकती है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभास कुमार ने बताया कि हाईवा वाहन जेएच 02 A V – 3217 के मालिक के ऊपर बड़कागांव थाने में केस दर्ज कराया गया है। ₹894540 का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है