60 जरूरतमंद बच्चों के बीच में नए कपड़ों और पढ़ने का सामग्री वितरण

360° Education Ek Sandesh Live

आदिवासी बहुल गांव जिलिङ्गसेरेंज पहुंचे समाज सेबियों का दल

Eksandeshlive Desk

धनबाद: धनबाद के समाज सेवक का एक दल राबिन चटर्जी के अगुवाई में समरजीत घोष, तपन कुमार चक्रवर्ती, विजय रवानि और नील कमल खावास पहुंचे जिलिङ्गसेरेंज गाँव,जिला पुरुलिया,पश्चिम बंगाल, जो धनबाद से करीब 140 km आदिवासी बहुल क्षेत्र पहुंचे और वहां 60 बच्चों के लिए नया कपड़ा,केक,बिस्किट,चॉकलेट कैडबरी,पेन,पेंसिल,कटर,रबर,एजूकेशन के पोस्टर/बैनर और कॉपी इत्यादि सभी जरूरत बच्चों के बीच वितरण किये।
आज का इस नेक कार्य में अजय चौधरी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल, आशीष कुमार कुंडू,धनबाद, राजेश कुमार प्रसाद, धनबाद, अंजन कुमार सेन,धनबाद, समरजीत घोष, धनबाद,सुमिता घोष, धनबाद,स्वर्गीय खितीस चंद्र चटर्जी बेनबलेंट फंड,धनबाद और तपन कुमार चक्रवर्ती ने समस्त सामग्री का राशि दान किया।

Spread the love