रांची: झारखंड युवा विकास मंच के बैनर तले स्व कैला महतो का 17 वां पुण्यतिथि को रिंग रोड कैला महतो चौक गागी मोड़ कांके में मनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेंद्र महतो किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कार्यक्रम का किया। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र प्रदान किए गए एवम सैकड़ों जरूरतमंद बुजुर्गों को ठंड से राहत हेतु कंबल वितरित किया गया । मौके पर रणधीर चौधरी अध्यक्ष कुरमी विकास परिषद एवम पूर्व रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी मुख्य वक्ता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी,विशिष्ट अतिथि लोक अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहु, सुषमा देवी जिला परिषद सदस्य कांके, सरिता देवी जिला परिषद सदस्य ओरमांझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कांके पूर्वी मीना देवी, किशोर महतो आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष विश्व सेवा परिषद राहुल राज,अतिथि नंदलाल महतो, माजा महतो सहित काफी संख्या लोग मौजूूद थे।