भारत ज्ञान विज्ञान समिति की 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर रिसेप्शन कमेटी की बैठक

360° Ek Sandesh Live States

धनबाद: लिंड्से क्लब, हीरापुर में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी 2024 में आयोजित होने की तैयारी को लेकर रिसेप्सन कमेटी की तीसरी बैठक प्रो. डॉ.दीपक कुमार सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक के संचालन रिसेप्सन कमेटी के सचिव भोला नाथ राम द्वारा किया गया।मंचासीन में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.काशी नाथ चटर्जी,रिसेप्सन कमेटी के उपाध्यक्ष में हेमंत कुमार जायसवाल, डॉ. सुनील कुमार सिन्हा व सपन माझी,ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर,परेश नाथ बनर्जी मौजूद थे।बैठक में शुरुआत में इजरायल एवं फिलिस्तीन में हमले में जीवन गवाने वाले बच्चे,महिला एवं पुरुषों के लिए, नेपाल में आए भूकंप में सैकड़ों लोग, व नागार्जुन का पुण्यतिथि तथा प्रो. के.के शर्मा के मृत्यु पर दुःख प्रकट करते हुए एक मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई।हेमंत कुमार जायसवाल,सपन माझी,डॉ. सुनील सिन्हा,विश्वनाथ सिंह द्वारा कहा गया की भारत ज्ञान विज्ञान समिति के देश में 11 वीं व झारखंड राज्य में तीसरी बार धनबाद के अग्रसेन भवन 19 से 21 जनवरी 2024 में आयोजित है।पहले दिन लगभग 600 लोगों का रैली के साथ उद्घाटन सत्र होगी, इसमें देश के जाने-माने वैज्ञानिक , बुद्धिजीवी,शिक्षा विद आदि उपस्थित रहेंगे।