67वी राष्ट्रीय स्कूली खेल अंतर्गत अंडर 17 एथलेटिक्स में झारखंड का स्वर्णिम समापन

Sports States

Eksandeshlive Desk

रांची : पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स परिसर में आयोजित 67वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस रिले दौड़ में झारखंड के बाबूलाल पासवान, सागर कुमार महतो, प्रतीक उरांव एवं साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं 100 रिले दौड़ मे भी राज्य ने रजत पदक प्राप्त किया। इस टीम में विशाल कुमार, दीपक मुंडा, प्रज्वल कुमार एवं साकेत मिंज शामिल थे। कुल मिलाकर झारखंड को पांच पदक प्राप्त हुए। दो स्वर्ण पदक एक रजत पदक एवं दो कांस्य पदक के साथ झारखंड ने इस प्रतियोगिता में अपनी शानदार उपस्थित दर्ज की। इससे पहले झारखंड को एथलेटिक्स के एसजीएफआई खेलों में पांच पदक प्राप्त करने का अवसर कभी नही मिला था। झारखंड के स्वर्णिम प्रदर्शन पर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, श्रीमती विद्या कुमारी, टीम के कोच श्री ज्ञान प्रकाश ठाकुर, श्रीमती सविता माल्टो एवं मैनेजर श्री पवन कुमार, श्रीमती सुशांति मंडोलिया ने टीम को बधाई दी है।

स्केटिंग टीम रवाना

मध्यप्रदेश के सतना में दिनांक 11 अप्रैल, 2024 से दिनांक 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित होने वाले 67वी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 11/14/17/19 बालक/बालिका वर्ग रोलर स्केटिंग में भाग लेने के लिए राज्य के खिलाड़ियों की टीम को आज एमपी रवाना किया गया। टीम को राज्य शिक्षा एवं साक्षरता सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग समेत रोलर स्केटिंग संघ के सदस्य श्री विकास सिंह, श्री अभिषेक राठौर, श्री अमित कुमार, श्री जॉर्ज कुमार, श्री जयप्रकाश गुप्ता ने शुभकामनाएं दी है। टीम के साथ विभागाध्यक्ष श्री सुमित शर्मा, मैनेजर श्री शंकरपाल, कोच श्री सोमनाथ मिंज, श्रीमती सुचिता पारुल मिंज, श्रीमती हेमा टोप्पो, श्रीमती सुषमा टोप्पो भी एमपी के लिए रवाना हुई।

Spread the love