Eksandesh Desk
गुमला: गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुमला के शांतिनगर मैदान में त्वरित छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें एक युवक अजय कुमार साहू पिता स्वर्गीय दिलिप साहू शांतिनगर निवासी को 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गुमला थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए थाना प्रभारी के कक्ष में मीडिया के समक्ष प्रतिबंधित नशीली पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ ही गिरफ्तार युवक को पेश करते हुए कहा कि एसपी शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर गठित पुलिस टीम जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव के दिशा-निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अमर शुक्ला, हिमांशु शेखर सिंह एवं सशस्त्र बलों द्वारा शांतिनगर नगर कब्रिस्तान के पीछे मैदान में घेराबंदी करने पहुंचे उस समय वहां से पुलिस को देखते ही कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे उसमें से एक युवक अजय कुमार साहू को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्त में लेकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पोकेट से ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गुमला थाना में दर्ज कांड संख्या 432/24 में प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद अकिल अहमद पिता मोहम्मद खलील रजा कॉलोनी गुमला द्वारा बयान दिया गया था कि शांतिनगर निवासी अजय कुमार साहू भी ब्राउन शुगर कारोबार में संलिप्त है और नशीली पदार्थ ब्राउन शुगर बेचा करता है।