NUTAN
लोहरदगा: अखिल विश्व गायत्री परिवार लोहरदगा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सदर अस्पताल में आयोजित किया गया। जिसमें 14 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना योगदान दिया। प्रोफेसर गोविंद साहू ने बताया कि रक्तदान करने से बहुत सारे शारीरिक लाभ है हृदय से जुड़ी कई बीमारियों से बचा जा सकता है प्रत्येक 6 महीना में रक्त डोनेट करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है और यह मानव कल्याण का सबसे बड़ा कार्य है। रक्तदाता में सौरभ केसरी, विजय सिंह गहलोत, रामनंदन नगेसिया, अनिल कुमार, सरिता देवी, विनय उरांव, आशुतोष कुमार, गुंजन अग्रवाल, विक्रम कुमार, जितेंद्र कुमार, अनुराग कुमार, देवेंद्र मंडल आदि लोगों ने रक्तदान कर मानव कल्याण में अपना सहयोग प्रदान किया। गायत्री परिवार लोहरदगा के सदस्य प्रोफेसर गोविंद साहू, पिंकी जयसवाल, निलेश कुमार गुप्ता, सतीश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।