NUTAN
लोहरदगा: रविवार को विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव योजना सह वित्त विभाग वाणिज्य कर विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के कर कमलों द्वारा विधायक निधि से निर्मित बी० एस० कॉलेज लोहरदगा में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पुस्तकालय भवन का निर्माण से जिले के युवाओं को लाभ मिलेगा और वे कॉलेज के पढ़ाई के साथ साथ झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा के और सभी तरह की तैयारियां पुस्तकालय भवन में मुफ्त कर सकेंगे। आने वाले कुछ समय में करीब 15 लाख रुपए की लागत की पुस्तक इस पुस्तकालय भवन में रखी जायेगी जिसमे विद्यालय के पुस्तकों के साथ साथ जेपीएससी, यूपीएससी, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित कई प्रतियोगिता परीक्षा का पुस्तक परीक्षार्थीयो को मुफ्त में मिलेगा जिससे गरीब तबके के युवा भी देश में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर तैयारी कर सकेंगे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह एक ऐसा स्थान है जहां पर जानकारी एवं ज्ञान हासिल करने के लिए हर प्रकार की किताबें उपलब्ध होंगी जिससे विद्यार्थियों को अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित हो सके , आर्थिक रूप से जो कमजोर होते हैं उनके पास किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते है वे हर प्रकार की किताबों को पढ़कर इसका लाभ उठा सकते हैं मौके पर बी एस कॉलेज प्राचार्य डॉ शिव प्रसाद गुप्ता, प्रोफेसर शशि गुप्ता, रोहित उरांव,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी,प्रोफेसर लोहरा उरांव, जिप सदस्य रूबी कुमारी, दोमना उरांव, हाजी सिकंदर अंसारी, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी,ठाकुर प्रसाद,अनिस अहमद, सीमा परवीन, मुज़म्मिल अंसारी, रविंदर सिंह, युनूस अंसारी, तनवीर गौहर, मुज्जम्मील अंसारी,विनय उरांव,रौनक इकबाल,हसीन अख्तर मुन्ना,ऐनुल अंसारी,कमरूल इस्लाम, पंकज तिवारी,सरिता देवी,बबिता देवी सरस्वती कच्छप,हरी उरांव,सैफ अली, रंजीत लकड़ा, फारूक हुसैन, तौसीफ आलम, इमरोज़ अंसारी,हरिदास उरांव,सुशील उरांव,इंतेखाब आलम, सनाउल्लाह ,राजा अंसारी,एलिमिकाल टोप्पो, अतिस मुंजनी, जुबैर अंसारी,इशा रानी मिंज,सत्यदेव लोहरा, रंजीता एक्का, रोशनी कुमारी, सोनिया उरांव, अमीर अंसारी,विनोद उरांव,रघु उरांव,आदि उपस्थित थे।