नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने विश्वास मत जीता

Politics States

आशुतोष झा

काठमांडू। नेपाल की संसद में बुधवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड द्वारा पेश विश्वासमत के पक्ष में बहुमत सांसदों ने वोट किए और कम्युनिस्ट गठबंधन की सरकार ने 14 महीने में तीसरी बार विश्वासमत हासिल कर लिया। पीएम प्रचंड ने दूसरी बार के अपनें प्रधानमंत्रित्व काल में इसके पूर्व नेपाली काँग्रेस के साथ मिलकर विश्वास का मत जीता था। बुधवार के वोटिंग में नेपाली काँग्रेस ने विश्वास मत प्रस्ताव के विपक्ष में मतदान किया। प्रस्ताव के पक्ष में संसद में उपस्थित 268 सांसदों में से 157 पक्ष में जबकि विपक्ष में 110 सांसदों ने वोट डाले। पीएम प्रचंड के प्रस्ताव के पक्ष में उनकी पार्टी माओवादी केन्द्र, नेकपा (एमाले), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, नेकपा (एकीकृत समाजवादी), जनता समाजवादी पार्टी तथा दो स्वतंत्र सांसदों ने मतदान किया । रेशम चौधरी के नेतृत्व वाली नागरिक उन्मुक्त पार्टी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली काँग्रेस के साथ जनमत पार्टी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी व अन्य कुछ छोटे दलों ने विपक्ष में मतदान किया। जनमत पार्टी के सांसद तथा पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल खान ने कहा है कि प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार ताश के पत्ते की तरह शीघ्र ही बिखर जायेगी। जनमत पार्टी सड़क और संसद में विपक्ष की भूमिका निभायेगी और जनता के बीच जायेगी। नेकपा (एकीकृत समाजवादी) के प्रमुख नेता रेवंत झा ने पीएम प्रचंड को जीत को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।