Mustafa Ansari
रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह विधायक राजेश कच्छप का सलाहकार रमेश उरांव ने खिजरी के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उरांव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर राजेश कच्छप को सम्मानित करते हुए आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। उरांव ने अपने पुरी दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि खिजरी से इस बार कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी। और 81 विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी जीत का मिशाल बनेगा खिजरी विधानसभा। कहा राजेश कच्छप के नेतृत्व में खिजरी में विकास की नई दिशा तय होगी।
उन्होंने दावे के साथ कहा है कि जनता का अपार समर्थन और कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत से इस बार भी खिजरी में प्रचंड जीत सुनिश्चित करेगी। और राजेश कच्छप इस बार सबसे अधिक मतों से विजयी होंगे। इस भेंट वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। मौके पर पूर्व मुखिया लालमोहन बेदिया,ग्राम प्रधान कैलाश बेदिया,बालेश्वर उरांव,घणेनाथ करमाली आदि उपस्थित थे।