KETU SINGH
RAMGARH: बुद्धिजीवी मंच द्वारा बरकाकाना के आजाद मुहल्ला और करमाली टोला में शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ सभा की गई। आजाद मुहल्ला नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष फरीदा खातून ने की और संचालन सह सचिव सोनी महतो ने किया। मंच के पदाधिकारीगण और सदस्यगण ने कहा कि अपने बच्चों का समुचित विकास चाहते हैं और एक अच्छा नागरिक बनाना है तो अपने बच्चों को शिक्षित करें। मुख्य वक्ता के तौर पर मंच के प्रवक्ता सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना एक आदमी नींव के बिना एक इमारत की तरह है। हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व होता है। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षा और ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था के विकास के लिए भी आवश्यक है। शिक्षा एक व्यक्ति की सोच का पोषण करती है और उन्हें जीवन में सोचने, कार्य करने और आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा लोगों को सशक्त बनाती है और उन्हें काम के संबंधित क्षेत्रों में रहने और अनुभव के सभी पहलुओं में कुशल बनने में मदद करती है। शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, यह लोगों के दिमाग को खोलती है और समझ, आगे बढ़ने और विकास करने की क्षमता प्रदान करती है। शिक्षा एकमात्र मूल्यवान संपत्ति है जिसे मनुष्य प्राप्त कर सकता है। शिक्षा एकमात्र आधार है जिस पर मानव जाति का भविष्य निर्भर करता है।
अन्य वक्ताओं में मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली, सचिव प्रोफेसर शाहनवाज खान, प्रवक्ता सुशील कुमार, वरिष्ठ सदस्य सोहन बेदिया ने अपने अपने वक्तव्य दिए। सभा में शाहरुख अहमद, फरजाना खातून, अमीन नट, जाकिर नट, हमित नट, मो नसीम, मो कलीम, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जबकि करमाली टोला नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता संरक्षक महादेव ठाकुर ने की और संचालन उपाध्यक्ष फरीदा खातून ने किया। वक्ताओं ने कहा कि अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है और एक अच्छा नागरिक बनाना है तो उसे स्कूल में नामांकन अवश्य कराएं और नामांकित बच्चों को प्रतिदिन जरूर स्कूल भेजें। मुख्य वक्ता के तौर पर संयोजक रविन्द्र मुंडा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि, शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ हम बहुत सारी चीजें कर सकते हैं। आज नौकरी या व्यवसाय हो या कोई भी अन्य काम को करने के लिए शिक्षा मूल आवश्यकता है। यदि हमें किसी काम की जरूरत है तो सबसे पहले हमारे नियोक्ता हमारी शिक्षा के बारे में पूछते है। रिश्तेवाले भी सबसे पहले, पढ़ाई के बारे में पूछते हैं। जीवन में पैसे कमाने के लिए भी शिक्षा जरूरी है। आज हमारी दुनिया के हर क्षेत्र में शिक्षा आवश्यक है। इससे पता चलता है कि हमारे जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है। अन्य वक्ताओं में स्टेशन अधीक्षक सह मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली, सचिव प्रोफेसर शाहनवाज खान, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र महतो, प्रमोद महतो ने अपने अपने वक्तव्य दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन करमाली, अफरोज आलम, मीरा देवी, कन्हाई करमाली, दिल्लू करमाली, मोहन करमाली, संजय करमाली, मनोज करमाली आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।