विद्यार्थियों के पठन-पाठन में सुविधा के लिए हर सार्थक कदम उठाऊंगी: अंबा प्रसाद

Ek Sandesh Live Politics

KETU SINGH
भुरकुंडा (रामगढ़):  रीवर साईड स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार को डीएमएफटी फंड से चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। इसका शिलान्यास बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शिलापट्ट का अनावरण कर व विधिवत नारियल फोड़कर किया। बताया गया कि चहारदीवारी का निर्माण 23 लाख की लागत से होगा। मौके पर अम्बा प्रसाद ने कहा की विद्यालय के चारदीवारी के निर्माण से विद्यार्थियो को सुरक्षा मिलेगी और स्कूल प्रांगण भी महफूज रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पठन-पाठन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर सार्थक कदम उठाती रहूंगी। मौके पर प्रखंड उपप्रमुख बबीता पांडेय, रामगढ़ जिला डीएमएफटी के सांसद प्रतिनिधि सुमन सिंह, मुखिया चंद्रावती देवी, संतोष यादव, युवा कांग्रेस के बड़ाकागांव विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी,जगतार सिंह, राज किशोर पांडेय, अंजू देवी, विक्कू रजक, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, योगेश दांगी, मनोज सिंह, सुधीर पांडेय, रविंद्रर सिंह, सुनील कुमार, संजय शर्मा, रमाकांत दुबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।