SADDAM
दुमका: नशे के अवैध कारोबार पर दुमका पुलिस ने बड़ी कारवाई की है|एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस ने कल सोमवार को 9 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है|अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने बताया कि कल सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर गांजा के साथ दुमका बस स्टैंड में उतरे हैं एवं दुधानी की ओर जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर दुमका टाटा शोरूम के पास जांच के लिए पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया,जहां जांच के क्रम में टोटो में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से काले एवं बैंगनी रंग के बैग से अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने गांजा तस्करी की बात कबूल की और बताया कि अगरतला से गांजा की खरीद करते हैं और बिहार के बेगूसराय ले जाकर बेचा करते हैं। गिरफ्तार तस्कर राजेश मंडल एवं विनोद कुमार साह दोनों बिहार के बेगूसराय तथा लखीसराय के ही रहने वाले हैं जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ नूर मुस्तफा,नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार रवी शंकर कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक गौतम मेहता, हवलदार जलेश्वर मंडल,आरक्षी दयाल सिंह मुंडा शामिल रहे।