9 साल की बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के पार चूट्टू में एक 9 साल की नाबालिग कुपोषित बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी हजारीबाग जिला के पद्मा थाना स्थित आधार गांव के निवासी सचिन कुमार गोस्वामी(26) पिता अंबिका गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। नाबालिक मूल रूप से हजारीबाग का ही निवासी है। नाबालिक का परिवार व आरोपी का परिवार पार चूट्टू में अगल बगल रहतें हैं। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी उक्त गांव में तीन डिसमिल जमीन लेकर घर बनाया है। साथ ही एक फॉर्चून का छोटा-मोटा दुकान खोलकर चलाता है। तीन-चार दिन पूर्व बगल के पड़ोसी नाबालिक को अपने घर में कुरकुरे व चॉकलेट खिलाने का प्रलोभन देकर बुलाया। फिर घर के भीतर ले जाकर उसका मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उक्त बच्ची का गुप्तांग में दर्द होने की शिकायत अपने माता से की तब जाकर भेद खुला। इसकी सूचना चूट्टू के मुखिया लक्ष्मी देवी ने बीआईटी मेसरा थाना को दिया। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता की मां ने गुरुवार को थाना में लिखित शिकायत की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Spread the love