रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने किया तालाबंदी

360° Education Ek Sandesh Live


sunil verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्य ने रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा की नोटिफिकेशन में त्रुटियों की सुधार की मांग को लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यद्वार में तालाबंदी किया। रांची विश्वविद्यालय के छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने वार्ता के वार्ता के लिए बुलाकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई । किंतु खराब मौसम होने के बावजूद विद्याथियों ने अपना आंदोलन जारी रखा । कुछ देर बाद गुस्साए छात्र आजसू के सदस्यों ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर कुलपति वहां पहुंचे और छात्र आजसू के सदस्यों से कहा कि विश्वविद्यालय के कुछ जरूरी कार्य आ जाने के कारण उन्हें आने मे देरी हुई और छात्र आजसू के सदस्यों को वार्ता के लिए विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाया गया। वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गईपीएचडी प्रवेश परीक्षा की नोटिफिकेशन में जितनी भी त्रुटियां थीं उन पर चर्चा हुई। उसके उपरांत विश्वविद्यालय रजिस्टार, परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्ल्यू ने छात्र आजसू के सभी सदस्य को आश्वत देते हुए कहां के जारी नोटिफिकेशन में जितनी भी त्रुटियां है उन्हे सुधार करके नया नोटिफिकेशन जारी शीध्र कर दिया जाएगा । मौके पर छात्र आजसू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, प्रदेश सचिव ओम वर्मा, बिपिन यादव, अमित तिर्की, विपिन कुमार यादव ,आदर्श कुमार, दीपक कुमार, विशाल कुमार, मदन महतो, मिथलेश कुमार, राहुल कुमार,रोशन नायक, मंजीत कुमार, अभिषेक साहू ,राज गुप्ता, मदन साहू, अरविंद कुमार, के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।