अजय राज
समारोह में शिरकत करेंगे चंद्रवंशी महासभा के कई दिग्गज
चतरा: प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार जेठान 23 नवंबर 2023 को चक्रवर्ती सम्राट जरासंध महाराज की जयंती धूम धाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बाबत चंद्रवंशी महासम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय राम चंद्रवंशी ने बताया कि गुरुवार को महाराज जरासंध जी की 5226वां जयंती सह चंद्रवंशी महासम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी सहित विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश वर्मा, हम पार्टी के झारखंड प्रदेश सचिव लवकुश कुमार चंद्रवंशी, एसएलपीजी कंपनी के सीईओ संजीव चंद्रवंशी, एमएलसी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, जिला परिषद अध्यक्ष चतरा ममता देवी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष चतरा सुदेश चंद्रवंशी (फंटूस जी) उपस्थित रहेंगे।समारोह स्थल हाई स्कूल के मैदान में महाराज जरासंध जी की भव्य मूर्ति भी स्थापित की गई है। पूजा में भाग लेने के लिए चंद्रवंशी समाज के अलावा अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में दस हजार लोगों के लिए भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव मिथिलेश कुमार सोनू, महासचिव विश्वनाथ राम चंद्रवंशी, दामोदर राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रघुवीर राम चंद्रवंशी, जयप्रकाश राम चंद्रवंशी सहित महासम्मेलन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्य कई दिनों से दिन रात लगे हुए हैं।