Eksandeshlive Desk
गुमला: गुमला जिले में भव्य रूप से जिले का “प्रथम पुस्तक मेले” का आयोजन किया जा रहा है, 8 एवं 9 दिसंबर को दो दिवसीय इस पुस्तक मेले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओपन माइक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस ओपन माइक कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति अपने साहित्यिक विचारों को पोएट्री के माध्यम से सभी के समक्ष रख सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कल दिनांक 8 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा।पुस्तक मेले में सभी पुस्तकों का स्टॉल सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक लगाया जाएगा। पाठक अपने समय अनुसार इस पुस्तक मेले में भाग ले सकते हैं। पुस्तक मेले में सभी का प्रवेश पूर्ण रूप से निः शुल्क रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में “सीकछा कर भेंट” गतिविधि के तहत आयोजित इस पुस्तक मेले में हर प्रकार के साहित्यिक एवं पाठ्य क्रम के पुस्तके होंगी।इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा व पैनल डिस्कशन किया जाएगा। 9 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में संध्या 4 बजे से 5 बजे के बीच ओपन माइक का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति साहित्यिक विषयों पर स्वयं लिखित कविता का पाठ कर सकते है।आज उक्त से संबंधित मिनिट्स ऑफ मीटिंग से लेकर संपूर्ण तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की।