योजनाओं का लाभ लेने बारिश में भी उमड़े लोग

Ek Sandesh Live Politics States

नीरज भट्टाचार्य

कसमार: प्रखंड के टाँगटोना पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचायत के लोग विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन देने पहुंचे। शिविर में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शीआलोक, उपविकास आयुक्त कृतिश्री, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, पंचायत समिति सदस्य जोत्सना झा, पोरिया देवी, मुखिया सुमित्रा देवी, अंचलाधिकारी सुरेश सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार तथा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त समेत अन्य प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया एवं प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से व्यक्ति को जोड़ने उन्हें जागरूक कर सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिविर में जिस उम्मीद – भरोसा से जन सैलाब उमड़ा हैं, प्रशासन ने इसे चुनौती के रूप में लिया है।
गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कसमार प्रखंड में चल रहे कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराया कोलकाता वाराणसी सिक्स लेन रोड़ के मुआबजे को लेकर तथा बरलंगा कसमार फोर लेन रोड़ में रैयतों को जल्द भुगतान कराने को लेकर कहा।उपायुक्त ने जिला भूअर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक कर जल्द रैयतों का भुगतान करने का अस्वासन दिया। मौके पर ऑन द स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन, फूलो झानु आर्शिवाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,कल्याण विभाग द्वारा साईकिल क्रय आदि का परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।