दयानंद पब्लिक स्कूल में तकनीकी शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

कुमार कुलदीप
टंडवा
:मंगलवार को मां सुनैना देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल ग्राम गाड़ीलौंग के प्रांगण में बच्चों के बीच तकनीकी शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची संत जेवियर संस्थान द्वारा संचालित जेवियर पॉलिटेक्निक तकनीकी संस्थान रांची के प्राचार्य डॉक्टर रत्नेश कुमार व उनके सहयोगी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नीरज कुमार दुबे ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉक्टर रत्नेश कुमार ने बच्चों को भविष्य में तथा वर्तमान में तकनीक के उपयोगिता का पाठ पढ़ाया तथा बच्चों को बतलाया कि आने वाले भविष्य में तकनीकी ज्ञान की उपयोगिता और बढ़ेगी। इसलिए बच्चों को तकनीकी शिक्षा की ओर जाना अति आवश्यक है।मुख्य अतिथि ने बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया और कहा की टंडवा के बच्चे काफी होनहार और अच्छे हैं सभी भविष्य में अच्छे इंजीनियर बनेंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि टंडवा एक ऐसा क्षेत्र है जहां तकनीकी आधारित रोजगार की अपरंपार संभावनाएं हैं इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि यहां के बच्चे तकनीकी शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।