मिशन चैरिटी धनबाद में बच्चों और विकलांगों को फल और मिठाई का वितरण

360° Ek Sandesh Live

धनबाद:कार्तिक सप्तमी और बांग्ला नव वर्ष के अवसर पर धनबाद जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवकता कांग्रेस नेता प्रदीप पांडे, समाजसेवी उमाशंकर अग्रवाल ने मिशन चैरिटी धनबाद में जाकर बच्चों तथा विकलांगों के बीच फल और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर चैरिटी मिशन के सिस्टर लोबेनी और अन्य सिस्टर उपस्थित रहे। मिशन चैरिटी के प्रबंधन को श्री सिंह ने आस्वस्त किया कि यहां एक पार्क और एक खेलने का फील्ड बनाने के लिए धनबाद के उप विकास आयुक्त से निवेदन करेंगे और डी एम एफ टी फंड से इसे पूरा कराने का प्रयास करेंगे। सिस्टर ने श्री सिंह को मिशन चैरिटी कैंपस में होने वाली विभिन्न दिक्कतों को भी बताइ। मिशन में बच्चों को कपड़ा का भी वितरण किया गया। सिस्टर ने इस कार्य के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी आने को आमंत्रित किया।