उग्रवादियों की गोली से घायल थाना प्रभारी से एडीजी अभियान और सिटी एसपी ने मेडिका अस्पताल में की मुलकात

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

रांची: गढ़वा में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में उग्रवादियों की गोलियों से घायल हुए रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को देखने के लिए कई पुलिस अधिकारी सोमवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे। एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर,रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल थाना प्रभारी की जानकारी ली।
साथ ही पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी के इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी घायल थाना प्रभारी के स्थिति को लेकर बातचीत की । डॉक्टरों ने थाना प्रभारी की स्थिति खतरे से बाहर बताया ।
ज्ञात हो कि गढ़वा में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो गोली रंका थाना प्रभारी को लगी, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया है।

Spread the love