श्री राम फाईनेसर की आड़ में चोरी की बाईक का फर्जी कागज बनाकर बेच देते थे गिरोह के सदस्य, पांच गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live States

Kamesh Thakur

रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आनन्दपुरी चौक में दो अपराधी चोरी की बाईक को बेचने के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा एवं अरगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आनन्दपुरी चौक के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो व्यक्ति को बाईक और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियोें में सुभाष कुमार और रवि लोहरा ने पुलिस को बताया कि दोनों गाड़ी चोरी की हैं।
इन दोनों अपराधियों के निशानदेही पर बाईक चोरी करने में सहयोंग करने के आरोप में राहुल उर्र्फ श्रीकेष, तबरेज अंसारी, सूरज केरकेटा को गिरफ्तार किया गया। वही चोरी के छह बाईक बरामद किया गया हैं।
रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेल में बताया कि चोरी की बाईक को श्री राम फाइनेंसर का बताकर लोगों को बेचते थें। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी की बाईक का राहुल और तबरेज मिलकर फर्जी कागजात बनाते और फिर उसे चतरा और बालुमात में बेच देते थे। गिरफ्तार बाईक चोर गिरोह पांच सदस्यों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।